एटा:पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद बुधवार शाम एटा जिला पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक व्यापारी संदीप गुप्ता (Sandeep Gupta)के परिजनों से मुलाकात की. सीमेंट व्यापारी संदीप गुप्ता की 27 दिसंबर को अलीगंज में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी.
एटा के अलीगंज स्थित संदीप गुप्ता (Sandeep Gupta) के आवास पर सलमान खुर्शीद ने संदीप गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन अपना कार्य कर रहा है, अगर इसमें किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो हम संदीप के परिवार के साथ खड़े हैं.
जानकारी देते पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद. अलीगढ़ में 27 दिसंबर की देर शाम सीमेंट व्यापारी संदीप गुप्ता पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी. संदीप गुप्ता की हत्या के बाद उनके आवास पर राजनेता लगातार पहुंच रहे हैं. सांसद, विधायकों के अलावा यूपी कांग्रेस चीफ अजय कुमार लल्लू भी पहुंचे थे. वहीं, 29 दिसंबर की देर शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद अपनी पत्नी लुईस खुर्शीद के साथ संदीप गुप्ता के आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने संदीप गुप्ता को श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया.
सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम संदीप गुप्ता के परिजनों के साथ खड़े हैं. साथ ही सरकार से परिजनों की सुरक्षा की मांग करते हैं. मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है और जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे. इस दौरान सलमान खुर्शीद कुछ सवालों पर जवाब देने से बचते नजर आए.
इसे भी पढे़ं-अलीगढ़: हाई प्रोफाइल सीमेंट व्यापारी हत्या मामले में भाई ने लगाई न्याय की गुहार