उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत से मचा बवाल, एक गिरफ्तार - एटा में वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कई मोर मृत अवस्था में मिले थे. गांव वालों ने मामले की जांच की मांग की है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

एटा
एटा

By

Published : May 9, 2021, 6:02 PM IST

एटाः जिले में कई मोरों को मारने का मामला सामने आया है. वहीं, मोरों को मारने के शक में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को दबोच लिया. आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पकड़ा गया व्यक्ति मोरों को मारने की बात कबूल कर रहा है. हालांकि पुलिस का दावा था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है, लेकिन रविवार को पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को मामले में गिरफ्तार कर लिया.

ये है पूरा मामला
मामला एटा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उभई असदनगर की है. सात मई को यहां खेतों में तीन मोर मृत अवस्था में मिले. गांव के लोगों का कहना है कि पास के गांव राजपुरा के लोगों ने शिकार के उद्देश्य से मोरों को मारा है. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस के आने से पहले ही स्थानीय ग्रामीणों ने मोरों को मारने के शक में एक युवक को दबोच लिया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और मोरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पिटाई का वीडियो वायरल
आरोपी युवक की ग्रामीणों ने पिटाई भी की थी. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें युवक स्वीकार कर रहा है कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने प्रधान पति (कमले राठौर) के साथ सांठ-गांठ करके आरोपी युवक को छोड़ दिया. इस मामले में गांव के प्रधानपति कमले राठौर से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.

ये बोली पुलिस
इस मामले में नया गांव थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला 7 मई का है. सूचना मिली थी कि तीन मोरों को किसी ने मार दिया है. मौके पर जाकर देखा तो तीन मोर मृत अवस्था में मिले. इन्हें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर को बुलाया. वैटनरी डॉक्टर ने मृत मोरों का पोस्टमार्टम किया. जांच रिपोर्ट में आया कि मोरों की मौत हार्ट अटैक से हुई है. हालांकि रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर आगे जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः काम नहीं, प्रचार कर रही है योगी सरकार : आप

गांव वालों ने खड़े किए सवाल
रविवार को पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को फिर से गिरफ्तार कर लिया. अब गांव के लोगों ने डॉक्टर की जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि तीन मोरों को एक साथ हार्ट अटैक कैसे आ गया. ग्रामीणों ने कहा कि ये जांच शक के दायरे में आती है. साथ ही यह भी सवाल किया कि जो व्यक्ति पहले हिरासत में लेकर छोड़ दिया गया, वह अब मामला मीडिया में आने के बाद दोबारा क्यों गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details