एटाः जिले में कई मोरों को मारने का मामला सामने आया है. वहीं, मोरों को मारने के शक में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को दबोच लिया. आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पकड़ा गया व्यक्ति मोरों को मारने की बात कबूल कर रहा है. हालांकि पुलिस का दावा था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है, लेकिन रविवार को पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को मामले में गिरफ्तार कर लिया.
ये है पूरा मामला
मामला एटा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उभई असदनगर की है. सात मई को यहां खेतों में तीन मोर मृत अवस्था में मिले. गांव के लोगों का कहना है कि पास के गांव राजपुरा के लोगों ने शिकार के उद्देश्य से मोरों को मारा है. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस के आने से पहले ही स्थानीय ग्रामीणों ने मोरों को मारने के शक में एक युवक को दबोच लिया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और मोरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पिटाई का वीडियो वायरल
आरोपी युवक की ग्रामीणों ने पिटाई भी की थी. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें युवक स्वीकार कर रहा है कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने प्रधान पति (कमले राठौर) के साथ सांठ-गांठ करके आरोपी युवक को छोड़ दिया. इस मामले में गांव के प्रधानपति कमले राठौर से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.