उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: डेढ़ माह पहले बनी सड़क हुई जर्जर, आए दिन होते हैं हादसे - road breaks

यूपी के एटा के कैलाश गंज मंदिर स्थित सड़क अभी डेढ़ महीने पहले ही बनकर तैयार हुई थी. डेढ़ महीने बाद ही सड़क जगह-जगह धंस गई है. वहीं जिम्मेदार बारिश के समय सड़क धंसने को आम समस्या बता रहे हैं.

डेढ़ महीने पहले बनी सड़क टूटी.

By

Published : Aug 30, 2019, 10:00 AM IST

एटा:जिले के शहरी इलाके में बनी सड़कों की स्थिति बुरी है. कुछ महीने पहले ही बनी सड़कें टूट चुकी हैं. बारिश के समय इस पर चलना जोखिम भरा है. इनमें जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं, जिससे आए दिन हादसे होते हैं. सबसे बुरी स्थिति कैलाश गंज मंदिर के सामने बने सड़क की है. यह सड़क पूरी तहर से धंस चुकी है.

डेढ़ महीने पहले बनी सड़क टूटी.

कुछ महीने पहले बनी सड़क टूटी-

  • कैलाश गंज मंदिर स्थित सड़क अभी डेढ़ महीने पहले ही बनकर तैयार हुई थी.
  • कुछ दिन बाद ही सड़क में गड्ढे हो गये हैं.
  • बारिश के समय सड़क पर पानी भर जाने पर गड्ढे दिखाई नहीं देते.
  • इससे कई हादसे हो जाते हैं.
  • सड़क का निर्माण जल निगम ने कराया था.
  • इससे पहले जल निगम ने ही यहां पर सीवर डालने का भी काम किया था.
  • जल निगम के अधिशासी अभियंता ने सड़क के टूट जाने की बात को आम बताया.

जानें क्या है स्थानीय लोगों का कहना-
रामपाल सोलंकी ने बताया कि जिले में सड़कों की स्थिति बहुत खराब है. बराबर हादसे हो रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

इसे भी पढ़ें:- करोड़ों की लागत से बना रोड कुछ ही दिनों में हुआ था जर्जर, दो साल से राहगीर हैं परेशान

मुकेश गुप्ता ने बताया कि डेढ़ महीने पहले सड़क बनी थी, लेकिन अब सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं. इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई.


कैलाश गंज की सड़क खराब हुई है. बारिश का पानी दो फिट तक भर जाता है. इससे सड़क में गड्ढे हो गए हैं. स्थानीय लोगों से आग्रह था कि बारिश के बाद सड़क बनाई जाए, लेकिन बारिश के पहले सड़क बनानी पड़ी. इसलिए वह खराब हो गई. सड़क को बारिश के बाद ठीक करा दिया जाएगा.
-एएस भाटी, अधिशासी अभियंता, जल निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details