एटा:जिले में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. तेज रफ़्तार कैंटर हाइवे पर रेलिंग तोड़ते हुए फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा. इसमें सवार 5 लोगों में से तीन की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
पिलुआ के थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार (20 मार्च) सुबह सूचना मिली थी कि पिलुआ बाई पास पर सड़क हादसा हो गया. मौके पर पहुंचकर देखा तो एक कैंटर फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिरा हुआ था. उसमें सवार 5 लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाया गया.
इसमें अनस खान (25) पुत्र मोहम्मद गुलफान निवासी महाजन टोला कुरावली मैनपुरी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. वहीं, इरफान (30) पुत्र इरशाद, अच्छे खां (35) पुत्र इसराइल निवासी कुरावली की इलाज़ के दौरान मौत हो गई. मो. सत्तार (32) पुत्र अनवार, शाहरुख (30) निवासी कुरावली मैनपुरी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. प्रथम दृष्टया लगता है कि ड्राइवर को झपकी आ जाने से यह हादसा हुआ. ये लोग कैंटर से अलीगढ़ से मैनपुरी वापस जा रहे थे. परिजनों को सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें:आगरा मुंबई हाइवे पर एक्सीडेंट, कार ट्रक में घुसी, एक महिला सहित 3 घायल