एटा:जिले की स्थानीय पुलिस और नोएडा एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी बावरिया गिरोह के बताए जा रहे हैं.
आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले कई थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं. आरोपी फर्रुखाबाद और नोएडा से डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
सर्च अभियान में तीन आरोपी गिरफ्तार
जिले की पुलिस ने शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी के तहत स्थानीय पुलिस और एसटीएफ नोएडा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कई अपराधों में वांछित चल रहे दो इनामिया बदमाश लल्ला और आकाश को गिरफ्तार किया है.