उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: 11 दुधारू पशुओं की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश - किनौडी खैराबाद

उत्तर प्रदेश में एटा के किनौडी खैराबाद गांव में पशुओं के मौत का सिलसिला लगातार जारी है. अब तक 11 पशुओं की मौत हो चुकी है. वहीं सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया.

एटा में 11 दुधारू पशुओं की मौत.

By

Published : Sep 1, 2019, 2:29 AM IST

एटा:जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के किनौडी खैराबाद में 11 दुधारू पशुओं की मौत हो गई. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने उनका पोस्टमार्टम कराया. वहीं ग्राम किनौडी खैराबाद में वीरेन्द्र के 6 दुधारू गाय और भैंसे बीमार हैं. इनका उपचार भी चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि अगर बीमारी की सही से जांच नहीं होती है तो इन पशुओं की मौत हो सकती है.

जानकारी देते पशु चिकित्सा अधिकारी.


क्या है पूरा मामला
जनपद एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम किनौडी खैराबाद में बीते दिनों से दुधारू पशुओं के मरने का सिलसिला जारी है. अब तक गांव में ग्यारह पशुओं की मौत हो चुकी है. शनिवार को पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया. स्थानीय कोतवाली के ग्राम किनौडी खैराबाद में वीरेन्द्र सिंह अपनी डेयरी चलाते हैं. उनकी डेयरी में लगभग 80 गाय-भैसें हैं. गुरूवार को वीरेन्द्र की तीन भैंसें अचानक मर गई, जिसकी सूचना उसी दिन पशु चिकित्साधिकारी अलीगंज को दी गई.

पढ़ें-अनुच्छेद 370 को लेकर बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना


मौके पर पहुंची टीम ने अन्य पशुओं का उपचार किया और दवाएं दी, लेकिन इसके बाद भी पशुओं के मरने का सिलसिला जारी रहा. शुक्रवार को भी दो भैंस और एक गाय की मौत हो गई. पशुओं में क्या बीमारी है इसका चिकित्सक पता ही नहीं लगा सके. परिणामस्वरूप शनिवार को चार भैंसें जो गर्भवती थी उनकी भी मौत हो गई.


इससे आक्रोशित लोगों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की. इसके बाद पशु चिकित्साधिकारी आरके शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. डीएम ने बताया कि पशुओं में प्लोरो निमोनिया के लक्षण पाए गए हैं. इसके बाद भी मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके. उन्होंने बताया जिलाधिकारी के माध्यम से मथुरा के पशु चिकित्सा विज्ञान कॉलेज टीम को बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details