एटा:जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के किनौडी खैराबाद में 11 दुधारू पशुओं की मौत हो गई. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने उनका पोस्टमार्टम कराया. वहीं ग्राम किनौडी खैराबाद में वीरेन्द्र के 6 दुधारू गाय और भैंसे बीमार हैं. इनका उपचार भी चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि अगर बीमारी की सही से जांच नहीं होती है तो इन पशुओं की मौत हो सकती है.
क्या है पूरा मामला
जनपद एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम किनौडी खैराबाद में बीते दिनों से दुधारू पशुओं के मरने का सिलसिला जारी है. अब तक गांव में ग्यारह पशुओं की मौत हो चुकी है. शनिवार को पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया. स्थानीय कोतवाली के ग्राम किनौडी खैराबाद में वीरेन्द्र सिंह अपनी डेयरी चलाते हैं. उनकी डेयरी में लगभग 80 गाय-भैसें हैं. गुरूवार को वीरेन्द्र की तीन भैंसें अचानक मर गई, जिसकी सूचना उसी दिन पशु चिकित्साधिकारी अलीगंज को दी गई.