एटा:गणतंत्र दिवस पर रविवार को जिले के पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान 3 नॉट 3 राइफल को कंधे पर लिए हुए पुलिसकर्मियों ने परेड कर तिरंगे को सलामी दी. वहीं आज का दिन 3 नॉट 3 राइफल के लिए अंतिम दिन भी रहा. दरअसल 26 जनवरी के बाद 3 नॉट 3 राइफल का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश पुलिस नहीं करेगी.
थ्री नॉट थ्री राइफल के साथ पुलिस ने की परेड
71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की पुलिस लाइन में परेड के बाद जिले के एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी जवानों ने थ्री नॉट थ्री राइफल के साथ भव्य परेड की है. आज से थ्री नॉट थ्री राइफल की जगह पर आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस राइफल का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 3 नॉट 3 राइफल वर्ष 1860 से लगातार चली आ रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस में इस राइफल को 1945 में शामिल किया गया थी.