उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव, स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस - etah cmo dr. ajay agrawal

यूपी के एटा में कोरोना का इलाज करा रहे तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव.
कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव.

By

Published : May 5, 2020, 11:50 PM IST

एटा: जिले में 62 लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनमें 3 उन रोगियों के नाम भी शामिल हैं, जिनकी पहले कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. यह तीनों जिले के पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज हैं. जिनका इलाज बागवाला स्थित कोविड-19 लेवल वन अस्पताल में चल रहा है. पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

जनपद में बीते 19 अप्रैल को एक महिला समेत तीन लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. महिला मारहरा क्षेत्र के ओढ़नी गांव की निवासी है. जबकि दो अन्य पुरुष जलेसर क्षेत्र के गणेशपुर गांव के निवासी हैं. इन तीनों लोगों का इलाज बागवाला स्थित लेवल-1 के अस्पताल में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा से इन तीनों लोगों की कोरोना वायरस जांच कराई थी. अलीगढ़ से मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. इसके अलावा 59 और लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. मौजूदा समय में करीब ढाई सौ लोग क्वारंटाइन है.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन 3: लखनऊ में शराब की दुकानों पर पसरा सन्नाटा

डॉ. अजय अग्रवाल के मुताबिक जो लोग जनपद के बाहर से आ रहे हैं. इसके अलावा जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री शंका पैदा करने वाली है. जिनमें कुछ लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं. उन सभी की जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details