एटा: जिले के रिजोर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में शनिवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ था. रविवार को घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अरविंद नाम के युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है, जहां से उसे जेल भेजा दिया गया.
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
मामला जिले के रिजोर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है. शनिवार को अपने चाचा को बुलाने गई नाबालिग के साथ उसके ही गांव के एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात की अंजाम दिया. घटना की बात किसी को भी पीड़िता ने नहीं बताई. दूसरे दिन रविवार को स्वास्थ संबंधी समस्या बढ़ने पर घटना की जानकारी परिजनों को हुई, जिसके बाद परिजनों ने गांव के ही युवक अरविंद के खिलाफ थाने में तहरीर दी. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.