एटा: जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक तरफ जहां प्रशासन पुरजोर कोशिश कर रहा है वहीं आम लोग व छात्र-छात्राएं भी इस काम में पीछे नहीं है. मतदाता को जागरुक करने के लिए कहीं रैली निकाली जा रही है तो कहीं रंगोली बनाकर मतदान दिवस की जानकारी मुहैया कराई जा रही है.
एटा: रैली निकालकर मतदाताओं को वोट के लिए किया जागरुक - जवाहर लाल नेहरू डिग्री कॉलेज
एटा के जवाहर लाल नेहरू डिग्री कॉलेज में स्वैच्छिक सहभागिता के माध्यम से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए रैली निकाली गई. इस अवसर पर जिले के डीएम आई पी पाण्डेय समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
![एटा: रैली निकालकर मतदाताओं को वोट के लिए किया जागरुक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2973009-thumbnail-3x2-ita.jpg)
इस तरह का एक नजारा एटा जिले के जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज में देखने को मिला. विभिन्न कॉलेज की छात्र- छात्राओं ने रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के लिए जानकारी दी और मतदाताओं से पोलिंग बूथों पर पहुंचने तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. इसके अलावा जगह-जगह लगे बैनर व पोस्टर में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के सुविधाओं की भी जानकारी देखने को मिली.
इस अवसर पर जिले के डीएम आई पी पाण्डेय ने बताया कि प्रशासन का मकसद मत प्रतिशत बढ़ाना है. इसमें उन्हें आम लोगों की भी मदद मिल रही है. लोग लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए स्वेच्छा से इस कार्य में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने बच्चों व उनके अभिभावकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से परिश्रम कर इस तरह का आयोजन किया गया इतनी बड़ी रंगोली बनाई गई उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है.