एटाः शनिवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया. इसकी अगुवाई प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग और सांसद राजवीर सिंह ने की. इस दौरान राज्य मंत्री ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर निशाना साधते हुए कहा है कि इससे पहले कभी तीन तलाक के मुद्दे पर या मानवता के लिए कोई बात नहीं की और न ही किसी सामाजिक विषय को कभी उठाया. दीपिका पादुकोण ने फिल्म रिलीज होते ही जेएनयू जाकर केवल मौके का फायदा उठाया है. इसके अलावा गर्ग ने पाकिस्तान को भारत में मिलाने की बात भी कही.
पाकिस्तान को मिला दें भारत में
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि हिंदुस्तान का कोई मुसलमान पाकिस्तान नहीं जाना चाहता. इसके दो मतलब हैं एक तो वह हिंदुस्तान में खुश हैं और उनकी पाकिस्तान में जाने की इच्छा नहीं है, लेकिन एक तरफ से डिमांड हो रही है कि पाकिस्तान के जो मुसलमान भारत में आना चाहते हैं. उनको देश में रहने की इजाजत मिल जाए. इस पर राज्य मंत्री का कहना था कि अगर पाकिस्तान के मुसलमानों को हिंदुस्तान इतना ही अच्छा लगता है तो फिर पूरे पाकिस्तान को भारत में मिलाने में क्या दिक्कत है.