उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उद्योगपतियों ने श्रमिकों के साथ किया जघन्य अपराध: हरनाथ सिंह यादव

यूपी के एटा जिले में भाजपा से राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. औद्योगिक घरानों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों ने श्रमिकों के साथ विश्वासघात किया है. साथ ही उद्योगपतियों ने मजदूरों को बेसहारा छोड़ जघन्य अपराध किया है.

etah news
राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव.

By

Published : May 27, 2020, 1:10 PM IST

एटाः भाजपा से राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कोरोना महामारी के इस दौर में मैनपुरी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चिंता जताई. साथ ही इसके लिए उदासीन अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही पूरे देश में श्रमिकों की दयनीय स्थिति पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव से खास बातचीत.

राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने देश के औद्योगिक घरानों पर निशाना साधते हुए कहा है कि कोरोना संकट इस घड़ी में उद्योगपतियों ने श्रमिकों के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक घरानों को जो भी मिला है. वह श्रमिकों के मेहनत का नतीजा है, लेकिन जब संकट की घड़ी आई तो उद्योगपतियों ने उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया. उद्योगपतियों ने श्रमिकों के साथ जघन्य अपराध किया गया है.

राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा है कि देश को आजाद हुए 70 साल हो गए, लेकिन मैनपुरी का यह दुर्भाग्य रहा कि वहां की स्वास्थ्य सेवाएं दयनीय स्थिति में हैं. लंबे अरसे तक मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव या फिर उनके ही परिवार का कोई सदस्य मैनपुरी का प्रतिनिधित्व करता रहा, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं की कभी चिंता नहीं की. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब स्थितियों को देखते हुए कोरोना महामारी के इस दौर में मैनपुरी के जिला अस्पताल में वेंटिलेटर की जरूरत महसूस हुई.

इसे भी पढ़ें- एटा: जिला अस्पताल में OPD सेवाएं शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार

हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि यह देखते हुए सांसद निधि से 25 लाख रुपए मैनपुरी जिला प्रशासन को दिए गए. जिससे वेंटीलेटर्स लगाए जा सकें, लेकिन वहां के कुछ अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसके कारण सांसद निधि का दिया गया पैसा अन्य विकास कार्यों के लिए वापस ले लिया गया. सरकार इसका संज्ञान जरूर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details