एटा: जिले के मारहरा रोड स्थित सीएस अस्पताल को रातों-रात स्वास्थ्य विभाग ने खाली कर दिया है. यहां भर्ती कोरोना वायरस संदिग्धों को अब दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है. सीएस अस्पताल में जगह की कमी होना, यहां से कोरोना संदिग्धों को हटाए जाने की वजह बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने सेंट मेरी स्कूल को नया क्वारंटाइन सेंटर बनाया है.
दरअसल, सीएस अस्पताल में 60 बेड कोरोना वायरस संदिग्धों के लिए मौजूद थे. बाद में यहां पर बेड की संख्या बढ़ाई भी गई थी, लेकिन मौजूदा समय में लगातार संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है.
सीएस अस्पताल में चिकित्सकीय स्टाफ के अलावा बेड व अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध बताई जा रही थी, लेकिन एकदम से सीएस अस्पताल को छोड़कर स्वास्थ्य विभाग ने एक स्कूल को क्वारंटाइन सेंटर बना दिया है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल में जगह की कमी थी. सूत्रों की माने तो निजी अस्पताल में संदिग्ध लोगों को क्वारंटाइन करने का खर्च ज्यादा आ रहा था, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है.
सीएमओ डॉक्टर अजय अग्रवाल के मुताबिक सीएस अस्पताल में जगह की कमी हो रही थी, जिसकी वजह से दूसरी जगह पर क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. उन्होंने अन्य सभी बातों को अफवाह बताया है.