उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देह व्यापार का भंडाफोड़, एक युवती समेत 4 गिरफ्तार - prostitution racket busted in etah

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने तीन युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है. वहीं एक महिला सहित तीन लोग बचकर भागने में सफल रहे.

prostitution racket busted in etah
एटा में देह व्यापार

By

Published : Apr 4, 2021, 7:59 PM IST

एटा:जिले में देह व्यापार का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में 3 अप्रैल की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी के साथ लूट हुई है. सूचना मिलते ही सीओ सिटी राज कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सुभाष कठेरिया पुलिस के साथ मुहल्ला हिन्दू नगर में दबिश दी. तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि वहां देह व्यापार का धंधा हो रहा था. मौके से पुलिस ने एक युवती और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक महिला सहित तीन लोग मौके से फरार हो गए.

एएसपी एटा ओपी सिंह ने बताया कि "सूचना मिली थी कि मोहल्ला हिन्दू नगर में एक मकान के अंदर देह व्यापार का धंधा चल रहा है. सूचना के आधार पर सीओ सिटी के नेतृत्व में टीम बनाकर दबिश दी गई, जिसमें तीन युवक सहित एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में मौके से पकड़े गए. वहीं मकान मालिक उसकी पत्नी और उसका लड़का भागने में सफल हो गए. मामले में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details