उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के कद्दावर नेता रामेश्वर सिंह की संपत्ति एटा और आगरा में कुर्क - Property attachment in Aliganj area

एटा जिले से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव के खिलाफ प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में एटा और आगरा में सपा नेता और उनके करीबियों की संपत्ति कुर्क की गई है.

सपा नेता रामेश्वर सिंह
सपा नेता रामेश्वर सिंह

By

Published : Nov 23, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 7:00 PM IST

एटा/आगराःसपा के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र प्रमोद यादव की करोड़ों की संपत्ति बुधवार को एटा और आगरा में कुर्क की गई है. एटा एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह व उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्रवई की गई है. रामेश्वर सिंह यादव एटा जेल में हैं, वहीं उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द सिंह यादव अभी भी फरार हैं. जिले में दोनों भाइयों के आवास, स्कूल, कृषि भूमि सहित करोड़ों रुपये की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है. अभी भी उनकी व उनके परिवार की अपराध की कमाई से अर्जित की गयी सम्पति कुर्क की जा रही है.

एसएसपी धनंजय सिंह ने बताया कि रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र प्रमोद यादव निवासी अमृतपुर रघुवर की मौजा अलीगंज बाहर चुंगी में कृषि भूमि गाटा संख्या 769 रखवा 0.648 हेक्टेयर कीमत कुल 31,10,400, व जनता महाविद्यालय कुर्की कर तहसीलदार राकेश कुमार व अलीगंज प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मीणा एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में जब्त की गई. इसी क्रम में पायेमझेला, दाऊद गंज की कृषि भूमि गाटा संख्या 83 /1 व 118/1 कुल क्षेत्रफल 3.0 36 का आधा कीमत लगभग 78, 95, 000 रुपये कुर्क की गई है.

एसडीएम अलीगंज मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि रामेश्वर सिंह यादव व उनके पुत्र प्रमोद यादव की अलीगंज तहसील क्षेत्र में 8 स्थानों पर कुर्की चिन्हित की गई है. जिनमें अभी सिर्फ दो स्थानों पर ही कुर्की की गई है. शेष छह स्थानों पर अभी कुर्की की जानी बाकी है.

वहीं, एटा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव और उनके भाई जोगेन्दर सिंह यादव के आगरा के सिकंदरा स्थित नालंदा टावर में बने फ्लैट को पुलिस और प्रशासन ने सील कर दिया है. फ्लैट की कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा है. आगरा में अभी और भी संपत्ति होनी कुर्क है .

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी की तारीफ नहीं आई काम, अतीक अहमद की 123 करोड़ की संपत्ति कुर्क

आगरा पुलिस और प्रशासन ने सपा नेता विधायक रामेश्वर सिंह यादव और जुगेंद्र सिंह यादव की संपत्ति बुधवार शाम कुर्क की. टीम ने नालंदा टावर में स्थित प्लैट नंबर 103 को सील किया गया है. एटा में दर्ज गैंगस्टर के मामले में यह कुर्की की कार्रवाई की गई है. बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पहले पुलिस की मौजूदगी में जिला प्रशासन ने डुगडुगी बजवाई और फिर फ्लैट कुर्क करने की कार्रवाई की. कुर्क किए गए प्लैट की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है. जिला प्रशासन की टीम ने सपा नेता भाइयों की अन्य प्रॉपर्टी भी चिन्हित की हैं. जो जल्द कुर्क की जाएगी. एटा पुलिस और प्रशासन की रिपोर्ट पर आगरा में जिला प्रशासन और पुलिस ने अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र यादव के खिलाफ कार्रवाई की है. कुर्की के आदेश पर बुधवार शाम टीम पहुंची. टीम ने फ्लैट कुर्क करके कुर्की का आदेश चस्पा कर दिया.

बता दें कि गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव की पत्नी रेखा यादव एटा में सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष और भतीजा जिला पंचायत सदस्य है. पूरे परिवार के सभी सदस्यों को किसी न किसी मुकदमे में अपराधी घोषित किया गया है,जो अभी तक फरार हैं. इनमें से सिर्फ पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव अभी भी फरार हैं. रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव पर गैंग बनाकर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. पूर्व विधायक के खिलाफ 78 मुकदमे और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 81 मुकदमे दर्ज हैं.

Last Updated : Nov 23, 2022, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details