उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: इलाज के दौरान जिला कारागार में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने देर से जानकारी देने का लगाया आरोप

यूपी के एटा जिले में जिला कारागार में बंद कैदी अनिल की अचानक तबियत खराब हो गई. जिसके बाद कैदी को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में भर्ती कराया गया, जहां कैदी की मौत हो गई.

अस्पताल परिसर में मौजूद लोग.

By

Published : Sep 4, 2019, 7:50 PM IST

एटा: जिला कारागार में बंद कैदी अनिल की तबीयत खराब हो गई. अनिल को इलाज के लिए जेल के अंदर बने अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में कैदी को जिला अस्पताल में ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से अनिल को एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. एसएन मेडिकल कॉलेज में पहुंचते ही कैदी अनिल ने दम तोड़ दिया.

मामले की जानकारी देता मृतक का दामाद.
क्या है पूरा मामला-
  • जिला कारागार में थाना जैथरा के परौली गांव निवासी 60 वर्षीय अनिल कैद था.
  • अनिल पर आर्म्स एक्ट और मारपीट का मुकदमा चल रहा था.
  • बीते 31 अगस्त को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था.
  • जेल पहुंचने के बाद से ही कैदी अनिल की तबीयत खराब हो गई.
  • बता दें कि कैदी अनिल टीबी और दमा की बीमारी से पीड़ित था.
  • तबियत खराब होने पर अनिल को जेल में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • सोमवार को उसकी तबियत अधिक बिगड़ जाने के कारण जिला अस्पताल भेज दिया गया.
  • इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
  • आगरा मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही कैदी अनिल ने दम तोड़ दिया.
  • जिला कारागार या प्रशासन का कोई भी अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: गैंगस्टर में पाबंद 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मैं सोमवार को अनिल से मिलने आया था. तब अनिल की तबियत ठीक थी. रात को लगभग 10.30 बजे पुलिस घर पर गई और कहा कि आप कैदी को एसएन मेडिकल आगरा में जाकर देख लीजिए. आपके परिजन की हालत गंभीर है. जब हम वहां पहुंचे तो पता चला कि डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया.
-प्रीतम शर्मा, मृतक कैदी का दामाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details