एटा: जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित आरोग्य क्लीनिक एंड मेटरनिटी सेंटर में ऑपरेशन के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई. प्रसूता की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि मृतका के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.
जानें पूरा मामला
बागवाला थाना क्षेत्र के गांव खडूवा निवासी रेखा को शुक्रवार शाम प्रसव पीड़ा हुई. इस पर परिजनों ने उसे आगरा रोड स्थित आरोग्य क्लीनिक में भर्ती कराया. यहां शनिवार को गर्भवती महिला का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. हालांकि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य है. परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की हालत बिगड़ने पर ऑपरेशन कर रहे चिकित्सक और अन्य स्टाफ मौके से भाग गए.