उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

यूपी के एटा में ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

By

Published : Aug 16, 2020, 1:27 AM IST

प्रसूता की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा.
प्रसूता की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा.

एटा: जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित आरोग्य क्लीनिक एंड मेटरनिटी सेंटर में ऑपरेशन के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई. प्रसूता की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि मृतका के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.

जानें पूरा मामला
बागवाला थाना क्षेत्र के गांव खडूवा निवासी रेखा को शुक्रवार शाम प्रसव पीड़ा हुई. इस पर परिजनों ने उसे आगरा रोड स्थित आरोग्य क्लीनिक में भर्ती कराया. यहां शनिवार को गर्भवती महिला का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. हालांकि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य है. परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की हालत बिगड़ने पर ऑपरेशन कर रहे चिकित्सक और अन्य स्टाफ मौके से भाग गए.

यह भी पढ़ें-अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

नगर कोतवाली प्रभारी के मुताबिक गर्भवती की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. मामले में परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि जिले में बीते कई दिनों से निजी क्लीनिकों में इलाज के दौरान मरीजों की मौत का मामले सामने आ रहे हैं. इसके बाद भी स्वास्थ्य महकमा क्लीनिक पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. दो दिन पहले भी जीटी रोड स्थित निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की हालत बिगड़ी थी. जिसके बाद उसे रेफर कर मौके से चिकित्सकीय स्टाफ फरार हो गया था. बाद में महिला की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details