उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज के लिए की गर्भवती की पिटाई, इलाज के दौरान बच्चे समेत महिला की मौत - pregnant women beating for dowry in etah

यूपी के एटा में दहेज की मांग पूरी न होने से पति और ससुर ने विवाहिता को जमकर पीटा. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी और बच्चे दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

रोते बिलखते महिला के परिजन.
रोते बिलखते महिला के परिजन.

By

Published : Dec 10, 2020, 5:48 PM IST

एटा: जिले में कोतवाली जलेसर क्षेत्र के ग्राम विश्नीपुर में दहेज की मांग पूरी न होने से पति और ससुर ने विवाहिता को जमकर पीटा. मारपीट के दौरान दोनों ने महिला के पेट पर कई बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी और बच्चे दोनों की मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों ने मृतका के पति और ससुर पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानें पूरा मामला
ताजा मामला एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विश्रीपुर गांव का है. यहां पर 6 दिन पूर्व पति ने दहेज को लेकर गर्भवती पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. गुरुवार को उसकी अलीगढ़ में इलाज के दौरान उसकी और बच्चे दोनों की मौत हो गई. नवविवाहित सुनीता की मौत के बाद मायके पक्ष में कोहराम मच गया. जब महिला की मौत की सूचना उसके ससुराल वालों को मिली तो ससुरालवाले फरार हो गए. महिला के मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस मामले में नवविवाहिता के मामा देवसिंह ने बताया कि उनकी भांजी को दहेज के लिए उसके पति और ससुर ने मारा पीटा जो 6 माह की गर्भवती थी. मारपीट के दौरान उसके बच्चे की मौत हो गयी. इसकी तहरीर थाने में दे दी गई है.

जब इस मामले में जलेसर कोतवाली प्रभारी कृष्ण कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें महिला के मायके पक्ष से सूचना मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details