एटा: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन का उलंघन करने वालों पर एटा पुलिस की ओर से कार्रवाई तेज कर दी गई है. लगातार चौक चौराहों पर वाहनों की जांच करने के साथ बेवजह घर से निकलने वालों पर सख्ती की जा रही है. पुलिस द्वारा जनपद में अब तक 124 वाहन सीज, 1399 वाहनों के चालान, वाहन स्वामियों से 9,34,500 रुपये शुल्क राशि वसूले जाने के साथ-साथ 80 मामले दर्ज कर 203 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कोरोना लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तेज, 203 लोग अरेस्ट - लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद एटा प्रशासन लॉकडाउन का उलंघन करने वालों पर सख्ती से पेश आ रही है. एटा में पुलिस ने अब तक 80 मामले दर्ज कर 203 लोगों को गिरफ्तार किया है.
प्रदेश के तमाम शहरों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद एटा जिला प्रशासन की ओर से जनपद में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है. इसी को लेकर एटा पुलिस लॉकडाउन का उलंघन करने वालों पर सख्ती से पेश आ रही है. शहर के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस 24 घंटे पहरा दे रही है. बिना कारण के घर से निकलने वालों से पूछताछ कर हिरासत में लिया जा रहा है. वाहनों को भी जब्त कर थाने में रखा जा रहा है.
एटा एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों और सीमाओं पर 48 बैरिकेट लगाकर सड़क पर निकलने वाले लोगों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है, लोगों की आवश्यकता को देखते हुए 136 आकस्मिक परमिट जारी किए गए हैं. एसएसपी ने बताया कि लॉकडाउन का उलंघन करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा.