एटाःजसलपुर थाना क्षेत्र में एक लड़की को भगा ले जाने के बाद लड़के ने अपने परिजनों और दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की साजिश रची थी. अपने दोस्त के माध्यम से लड़की को सोनीपत भेजने के बाद खुद भी 10 दिसंबर को अपने अपहरण और हत्या का नाटक रच कर हरियाणा के सोनीपत चला गया. घटना की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में चार टीम गाठित की गई थी.
11वीं में पढ़ने वाली नाबालिक लड़की सात दिसंबर से अलीगंज थाना क्षेत्र से गायब थी. वहीं जसलपुर थाना क्षेत्र से एक लड़का गायब था. लड़का और लड़की दोनों ही परिवारों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इस षडयंत्र में शामिल लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस षडयंत्र में लड़के ने लड़की को 7 दिसंबर को गायब करके खुद 10 दिसंबर को गायब हो गया था.