उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने रिजोर थाना क्षेत्र के चुरैथा गांव के जंगलों में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार.

By

Published : May 26, 2019, 4:57 PM IST

एटा: जिले केरिजोर थाना क्षेत्र में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 20 तमंचे व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस की एक हफ्ते में अवैध शस्त्रों के निर्माण के खिलाफ की गई यह दूसरी बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

  • रिजोर थाना क्षेत्र के चुरैथा गांव के जंगलों में पुलिस व जनपदीय स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है.
  • इस दौरान पुलिस को दस तमंचे बने तथा 10 तमंचे अधबने बरामद हुए है.
  • अवैध शस्त्र के निर्माण व बिक्री में शामिल एक आरोपी को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है.
  • आरोपी का नाम पप्पू इलाहाबादी बताया जा रहा है, जो कासगंज का रहने वाला है.

पकड़े गए अभियुक्त पप्पू इलाहाबादी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
-संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, एटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details