एटाः जनपद में गत दिनों गायब हुईं दो बच्चियों को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों ही बच्चियों को उनके परिजनों को सौंप दिया है. बीते मंगलवार को एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद थाना पुलिस ने हरकत में आते हुए 24 घंटे के अंदर दोनों बच्चियों को बरामद कर लिया.
22 नवंबर को गायब हुई थीं बच्चियां
बता दें कि गत दिनों 22 नवंबर को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से दो बच्चियों के गायब होने का मामला सामने आया था. दोनों बच्चियों में एक 17 वर्ष और एक तीन वर्ष की थी. गत शनिवार को दोनों ही बच्चियां दवाई लेने गईं थीं. लेकिन वापस नहीं लौटीं.
थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
बच्चियों के गायब होने के बाद परिजनों ने थाना पुलिस को सूचित किया लेकिन पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के परिजनों को वापस घर भेज दिया. इस बीच परिजनों ने बच्चियों को बरामद करने के लिए एटा एसएसपी के यहां न्याय की गुहार लगाई.