उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड पुलिस कर्मी ने अपने ही बेटे को पहुंचाया जेल, जानें क्या है पूरा मामला... - पिता की शिकायत पर बेटे के घर छापा

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में रिटायर्ड पुलिस कर्मी ने अपने ही बेटे को जेल पहुंचा दिया है. पिता की शिकायत पर पुलिस ने रिटार्यड पुलिस कर्मी के बेटे के घर पर छापा मारा तो अवैध असलहों का जखीरा बरामद हुआ.

असलहों का जखीरा बरामद
असलहों का जखीरा बरामद

By

Published : Jun 11, 2021, 7:47 PM IST

एटा:कहते हैं जब पानी सर से ऊपर निकल जाए तो क्या से क्या हो सकता है. जी हां, ऐसा ही एक मामला एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां रिटायर्ड पुलिस कर्मी ने अपने बेटे के आपराधिक प्रवृत्ति में सुधार न होते देख पुलिस से शिकायत कर दी. फिर क्या पुलिस ने रिटायर्ड पुलिस कर्मी के के ठिकाने पर छापा मार दिया. इस दौरान पुलिस ने जो देखा, वो चौंकाने वाला था. पुलिस को कई तमंचे और कारतूस मिला. इसके बाद पुलिस ने पुलिस ने रिटायर्ड पुलिस कर्मी के बेटे को गिरफ्तार कर थाने ले आई.

पिता की शिकायत पर बेटे के घर छापा


असलहों का जखीरा बरामद
थाना जैथरा क्षेत्र के गांव ललहट निवासी रिटायर्ड पुलिस कर्मी मुरारी लाल ने गुरुवार को पुलिस को शिकायत दी कि उसका बेटा सुनील कुमार आपराधिक प्रवृत्ति का है. आये दिन सुनील मुझे और अपनी पत्नी से मारपीट करता है. इतना ही नहीं जान से मारने के लिए उसने अवैध असलाह भी एकत्रित किया है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुनील के ठिकाने पर छापा मारा. पुलिस को छापे के दौरान 1 तमंचा 12 बोर, दो तमंचे 315, दो चाकू, 4 कारतूस 12 बोर, तीन कारतूस 315 बोर बरमाद हुआ. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया.

थानाध्यक्ष जैथरा को सूचना मिली थी कि एक युवक अपने पिता और पत्नी को मारने के उद्देश्य से अवैध असलाह एकत्रित किया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अवैध असलाहों सहित उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पिता की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया था कि उसने फायरिंग भी की थी.
-उदय शंकर सिंह, एसएसपी

इसे भी पढ़ें-कर्ज का दर्द : 'सूदखोर के पैसे चुकाने हैं, कोई मेरा बच्चा खरीद लो'

ABOUT THE AUTHOR

...view details