एटा:कहते हैं जब पानी सर से ऊपर निकल जाए तो क्या से क्या हो सकता है. जी हां, ऐसा ही एक मामला एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां रिटायर्ड पुलिस कर्मी ने अपने बेटे के आपराधिक प्रवृत्ति में सुधार न होते देख पुलिस से शिकायत कर दी. फिर क्या पुलिस ने रिटायर्ड पुलिस कर्मी के के ठिकाने पर छापा मार दिया. इस दौरान पुलिस ने जो देखा, वो चौंकाने वाला था. पुलिस को कई तमंचे और कारतूस मिला. इसके बाद पुलिस ने पुलिस ने रिटायर्ड पुलिस कर्मी के बेटे को गिरफ्तार कर थाने ले आई.
असलहों का जखीरा बरामद
थाना जैथरा क्षेत्र के गांव ललहट निवासी रिटायर्ड पुलिस कर्मी मुरारी लाल ने गुरुवार को पुलिस को शिकायत दी कि उसका बेटा सुनील कुमार आपराधिक प्रवृत्ति का है. आये दिन सुनील मुझे और अपनी पत्नी से मारपीट करता है. इतना ही नहीं जान से मारने के लिए उसने अवैध असलाह भी एकत्रित किया है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुनील के ठिकाने पर छापा मारा. पुलिस को छापे के दौरान 1 तमंचा 12 बोर, दो तमंचे 315, दो चाकू, 4 कारतूस 12 बोर, तीन कारतूस 315 बोर बरमाद हुआ. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया.