एटा: जिले में पुलिस 6 साल की एक मासूम बच्ची की देखभाल कर रही है. बच्ची की मां उसे छोड़कर भाग गई थी. नगर कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मी मीनू कुंतल और सब इंस्पेक्टर अनुज चौहान मिलकर नंदिनी की देखभाल कर रहे हैं. पुलिस को यह बच्ची 10 जून को रोडवेज बस स्टैंड पर एक बैग में मिली थी. बच्ची के अनुसार उसकी मां और चाचा उसे बस स्टैंड पर छोड़कर चले गए थे. वह अपनी मां का नाम प्रिया बताती है. वहीं पुलिस के अनुसार बच्ची अपने गांव और घर का पता नहीं बता पा रही है.
महिला पुलिसकर्मी बच्ची को अपने पास रखकर उसकी देखभाल कर रही है. देखभाल से खुश बच्ची भी अब अपने घर नहीं जाना चाहती है. वह मीनू कुंतल को दीदी कहकर बुलाती है. बच्ची ने बताया कि जब उसकी मां उसे बस स्टैंड पर छोड़कर गई थी तो जाते समय कहा था कि वह उन्हें अब हमेशा के लिए भूल जाए. उसने महिला पुलिसकर्मी के पास हमेशा के लिए रहने की इच्छा जताई है. वहीं नगर कोतवाली इंस्पेक्टर संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि अभी तक बच्ची के परिजनों का पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि उसे बाल कल्याण समिति के सामने भी पेश किया जा चुका है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.