उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की चपेट में आने से पुलिस इंस्पेक्टर की मौत

एटा में कोरोना के कारण पुलिस इंस्पेक्टर अनिल भदौरिया की शनिवार को मौत हो गई. चुनाव ड्यूटी से वापस आने के बाद इंस्पेक्टर की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी थी.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 25, 2021, 5:20 AM IST

एटा: जिले में कोरोना के चलते पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई. इंस्पेक्टर का इलाज आगरा के कृष्णा हॉस्पिटल में चल रहा था. चुनाव ड्यूटी के बाद से अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्हें आगरा इलाज के लिए भेजा गया था. मृतक इंस्पेक्टर जिले के एसएसपी कार्यालय अपराध शाखा में तैनात थे.

कोरोना ने ले ली जान

इंस्पेक्टर की मौत के बाद एटा जिले में पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. एसएसपी कार्यालय की अपराध शाखा के प्रभारी अनिल कुमार भदौरिया कोरोना की चपेट में आ गए. जिनका 24 अप्रैल को देहांत हो गया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात अनिल कुमार अचानक बीमार पड़ गए. जब उनकी कोरोना जांच हुई, तो वो पॉजिटिव पाए गए. उनकी हालत बिगड़ते देख उनको आगरा रेफर किया गया. जहां उनको कृष्णा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं एटा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से शोक में डूब गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details