एटा: जिले में लॉकडाउन होने के बाद पुलिस का अलग ही चेहरा उभर कर सामने आया है. रिजोर थाना क्षेत्र पर एक रिक्शा चालक के पत्र पर रिजोर पुलिस ने न सिर्फ उस रिक्शा चालक तक सहायता पहुंचाई बल्कि उसकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.
पुलिस ने गरीब परिवार की महिलाओं को खाना दिया. गरीब रिक्शा चालक ने लिखा पत्र
मामजा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र का है. जहां रिजोर कस्बा निवासी गरीब रिक्शा चालक अमर सिंह ने लॉकडाउन के दौरान बच्चों की दयनीय स्थिति को पत्र में लिखते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. रिक्शा चालक ने अपने द्वारा लिखे पत्र में अपनी आर्थिक स्थिति को बताते हुए सहायता की मांग की थी. इसके अलावा पत्र में स्थानीय राशन डीलर पर भी सहयोग न करने का आरोप लगाया था.
राशन डीलर पर कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस पत्र पर एटा पुलिस के मीडिया सेल में तैनात अतुल की नजर गई, जिसके बाद अधिकारियों ने इस पत्र का संज्ञान लेते हुए रिजोर के थाना अध्यक्ष सुधीर सिंह को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया. निर्देश पाते ही थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने रिक्शा चालक अमर सिंह को जरूरत के हिसाब से राशन दाल,आटा और सब्जी उपलब्ध कराई. साथ ही अमर सिंह द्वारा राशन डीलर पर लगाए गए आरोपों पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
दो महिलाओं को दिया गया खाद्य सामग्री
इसके अलावा नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर महिला थाने में तैनात उपनिरीक्षक बलराम सिंह और कांस्टेबल पूजा यादव और भावना शर्मा ड्यूटी दे रहे थे. इसी दौरान वहां पहुंची दो महिलाओं को किसी ने बताया कि वहां खाद्य सामग्री बांटी जा रही है, लेकिन महिलाएं जब तक उस स्थान पर पहुंची तब तक वहां पर सामग्री समाप्त हो चुकी थी. तब महिला थाना पुलिस द्वारा दोनों महिलाओं को पांच 5 किलो आटा सब्जी समेत अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई.