एटा:कोरोना की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन है. इससे लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ इस लॉकडाउन में बेजुबान जानवरों का भी बुरा हाल है. इन्हें खाने-पीने की चीजें नहीं मिल पा रहीं हैं. वहीं इस बारे में सोचते हुए एटा जिला प्रशासन ने बेजुबान जानवरों को खाने के लिए चारा और चने की व्यवस्था की है.
जिले के अलीगंज कोतवाली में पुलिस इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा पक्षियों को चना और गौवंशों को चारा की व्यवस्था कर रहे हैं. पुलिस इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन में सभी लोग परेशान हैं, पक्षी भी भूखे हैं, जानवारों को खाना नहीं मिल रहा है. चारों तरफ तबाही का मंजर हैं. जिसको लेकर उन्होंने ये पहल शुरु की.