एटा: जनपद में हुए एपीओ हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी धनपाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने धनपाल की गिरफ्तारी अलीगढ़ स्थित उसके रिश्तेदार के घर से की है.
एटा: एपीओ नूतन यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य आरोपी धनपाल गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में पिछले दिनों एपीओ नूतन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी धनपाल को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस हिरासत में हत्यारोपी.
दोस्त ने ही की थी नूतन की हत्या-
- नूतन यादव जलेसर कोर्ट में तैनात सहायक अभियोजन अधिकारी थे.
- बीते एक सप्ताह पूर्व एटा स्थित उनके सरकारी आवास में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही धनपाल पर लगाया था.
- बताया जा रहा है कि धनपाल का नूतन यादव से करी ब बीस साल पुराना संबंध था.
- नूतन यादव ने जब से इंटर पास किया और एपीओ बनने तक का पूरा खर्च धनपाल ने ही उठाया था.
- इस कारण धनपाल नूतन यादव पर अपना हक जमाता था.
- हाल ही में नूतन यादव की शादी कहीं और तय हो गई थी, जिससे धनपाल नाराज चल रहा था.
- उसने कई बार नूतन यादव पर शादी के लिए मना करने का दबाव भी बनाया था,लेकिन नूतन यादव तैयार नहीं थी.
- अपनी बात बनती न देख धनपाल ने नूतन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
धनपाल ने अपने साथी भारत की मदद से पहले तो पूरे परिवार की लोकेशन ली.उसके बाद नूतन के घर पर पहुंचकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
-राहुल कुमार,एडिशनल एसपी एटा