एटा: जनपद के जेएलएन डिग्री कॉलेज में कोरोना संक्रमित संदिग्धों को क्वारंटाइन किया गया है. मंगलवार शाम इस सेंटर से चार लोग फरार हो गए थे. फरार लोगों में जनपद के शीतलपुर ब्लॉक निवासी पति-पत्नी, अलीगंज का एक व्यक्ति तथा ओढ़नी गांव का एक व्यक्ति शामिल था.
एटा: क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुए 4 लोग, पुलिस ने तीन को पकड़ा - एटा समाचार
यूपी में एटा के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित जेएलएन डिग्री कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर से चार लोग मंगलवार को फरार हो गए थे. बुधवार को पुलिस ने फरार तीन लोगों को पकड़ लिया है, जबकि एक की तलाश अभी जारी है.
इस घटना की जानकारी होने पर स्वास्थ्य महकमे ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने आनन-फानन में शीतलपुर ब्लॉक निवासी पति-पत्नी को तत्काल पकड़ कर क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया.
इसके अलावा अलीगंज के व्यक्ति को भी पकड़ लिया है. वहीं ओढ़नी गांव निवासी व्यक्ति की तलाश अभी जारी है. वह अभी अपने गांव नहीं पहुंचा है. ओढ़नी गांव में एक महिला मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिल चुकी है. सीएमओ डॉक्टर अजय अग्रवाल के मुताबिक क्वारंटाइन सेंटर से भागे 4 लोगों में से 3 को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि एक व्यक्ति की तलाश अभी जारी है.