एटा: अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित फतेहपुर जनासी के पास जंगलों में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 2 बने तमंचे और 8 अधबने तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. वहीं मौका पाकर एक असलहा तस्कर फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रदीप है, पुलिस उससे पुछताछ कर रही है.
एटा में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार - एटा की खबर
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में थाना अलीगंज पुलिस ने जंगलों में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने तमंचा सहित भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.
एटा एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने फतेहपुर जनासी के पास जंगलों में छापेमारी की. मौके से अवैध शस्त्र बनाते हुए प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं एक असलहा तस्कर भागने में सफल हो गया. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार असलहा तस्कर शातिर अपराधी है. ये गैंग बनाकर अवैध शस्त्र के कारोबार से जुड़े हुए थे और इन शस्त्रों को आसपास के जनपदों में सप्लाई करते थे. पुलिस ने फैक्ट्री से 2 तमंचे बने और 8 अधबने तमंचों सहित बड़ी संख्या में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार असलहा तस्कर से पूछताछ कर अन्य लोगों की तलाश में जुटी है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.