एटा: जिले की जैथरा पुलिस ने अवैध शस्त्र माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने अवैध तमंचा व शस्त्र बनाने के उपकरण समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शस्त्र माफियाओं में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़
- एटा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था.
- इस अभियान के तहत पुलिस ने छापेमारी कर परौली गांव में झाड़ियों के बीच चल रही अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
- बताया जा रहा है कि ग्राम परौली में लंबे समय से अवैध शस्त्रों का निर्माण हो रहा था.
- यहां से अवैध तमंचा की सप्लाई कासगंज, हाथरस, फर्रुखाबाद, मैनपुरी तथा आसपास के जनपदों तक होती थी.
- पुलिस को अवैध फैक्ट्री की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.
- पुलिस ने मौके से विजय नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
- अवैध फैक्ट्री से पुलिस को सात तमंचा 315 बोर बने हुए, एक तमंचा 315 बोर अर्धनिर्मित बना, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस 315 बोर और भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.