उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: पुलिस को पता चला 'आया है पशु चोर फैजान', घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार - 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को धर-दबोचा है. आरोपी के ऊपर पशु चोरी और तस्करी के कई मामले पहले से ही दर्ज थे. पुलिस अधिकारियों ने घेराबंदी कर अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है.

25 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Oct 11, 2019, 9:31 PM IST

एटा: जिले की पुलिस ने शुक्रवार को फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. सूचना के मुताबिक बदमाश के ऊपर पशु चोरी और तस्करी के कई मामले दर्ज थे. वहीं पुलिस को बदमाश की तलाश बीते अप्रैल महीने से थी. हालांकि इस मामले में आरोपी के 4 साथी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.

मामले की जानकारी देते एसएसपी.
जिले में इस साल पशु चोरी की कई घटनाएं सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर पशु तस्करों पर शिकंजा कसाना शुरु कर दिया था. इसी कड़ी में पुलिस ने 4 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया था. हालांकि उस गिरोह का एक सदस्य जिसका नाम फैजान बताया जा रहा था वह पुलिस की गिरफ्त से दूर था.

वहीं दूसरी ओर पुलिस ने फैजान पर इनाम भी घोषित कर रखा था. बताया जा रहा है फैजान गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद से ही जिला छोड़कर फरार हो गया था और दिल्ली के आस-पास के क्षेत्र में कपड़े की फेरी लगाकर छुप रहा था. आरोपी इस बीच किसी घटना को अंजाम देने के लिए जिले में आया हुआ था, जिसकी भनक पुलिस को लग गई. वहीं भनक लगते ही पुलिस ने घेराबंदी कर फैजान को गिरफ्तार कर लिया.

फैजान पशु चोरी और तस्करी के संगठित गिरोह का सदस्य है. इस को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, जहां से उसे जेल भेजा जाएगा.
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details