एटा:जिले की पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं लुटेरों के पास से पुलिस ने लूट का माल भी बरामद किया है. बरामद माल में 148 रेफ्रिजरेटर बताए जा रहे हैं, जिनकी बाजार में कीमत करीब 18 लाख रुपये है. पुलिस ने इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने मीडिया को दी जानकारी. पढ़ें: बोलेरो-मोटरसाइकिल की भिड़ंत में शिक्षक की मौत, किशोर घायल
पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो लुटेरों को किया गिरफ्तार
बीते 1 सितंबर को दादरी से लखनऊ जाते समय एक कंटेनर को जिला मैनपुरी स्थित बेवर क्षेत्र में 4 बदमाशों ने एक कंटेनर को लूटा था. उसके बाद ड्राइवर को बदमाशों ने मार दिया था और कंटेनर लेकर एटा जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र में आ गए थे. बताया जा रहा है कि कंटेनर में पड़े ड्राइवर को बदमाशों ने निकालकर पिलुआ थाना क्षेत्र स्थित अरथरा नहर के पुल पर फेंक दिया और कंटेनर लेकर फरार हो गए. कंटेनर में 148 रेफ्रिजरेटर एलजी ब्रांड के रखे हुए थे.
थाना पिलुआ में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई थी. जिसके बाद आज दो आरोपी अजय यादव और पवन यादव पकड़े गए हैं. इनके पास से लूटे गया कंटेनर और 148 रेफ्रिजरेटर को बरामद कर लिया गया है. बदमाशों ने एक स्कूल में पूरे माल को छुपा रखा था. बदमाशों के छह साथी अभी फरार हैं. जिनकी पुलिस टीमें तलाश कर रही है. सभी फरार आरोपियों के ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. बहुत जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर उन पर कार्रवाई की जाएगी.
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी