उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को दबोचा - जांच में जुटी एटा पुलिस

यूपी के एटा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दो इनामी बदमाशों को दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कारतूस और नगदी बरामद की है. आरोपी एटा जनपद के अलावा आसपास के इलाकों में भी लूट की वारदात को अंंजाम देते थे.

पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को दबोचा
पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को दबोचा

By

Published : Nov 25, 2020, 6:47 PM IST

एटाः जनपद की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट एवं चोरी के मामलों में वांछित चल रहे दो इनामी बदमाशों को गिफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपियों के पास से लूटे हुए अवैध असलहा, कारतूस और नगदी बरामद हुई है.

20 हजार के इनामी बदमाश पकड़े
थाना मारहरा पुलिस ने बुधवार को 20-20 हजार रुपये के दो इनामी शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से असलहा-कारतूस और 7800 रुपये बरामद किए हैं. पूरा मामला थाना मारहरा क्षेत्र के नगला पर्सी के पास पीएसी रोड का है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है.

आसपास के इलाकों में भी करते थे लूट
पकड़े गए शातिर लुटेरों की पहचान राशिद उर्फ काले निवासी निधौली और शाहरुख निवासी सिकंदराराऊ के रूप में हुई है. पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर किस्म की अपराधी हैं. आरोपी एटा के अलावा आसपास के जनपदों में भी लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

दो माह पहले की थी लूट
बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया करीब 2 माह पूर्व ग्राम मोतीपुर पचपेड़ा में मनीष कुमार के यहां चोरी की थी. चोरी के सामान बेच कर जो रुपये आए थे उसमें से यही रुपये शेष बचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details