उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटीएम लूटकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, महिला सहित सरगना फरार

एटा में पुलिस ने एटीएम में हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो आरोपियों की तलाश जा रही है.

etv bharat
लूट के आरोपी

By

Published : Nov 17, 2022, 4:53 PM IST

एटाःजिले में 1 नवंबर को हुई एटीएम से 26 लाख की लूटकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया है. पुलिस ने लूटे गए 26 लाख में 11 लाख रुपये और आई-10 कार सहित 3 शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है. चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए एटीएम में लगे कैमरों पर काली स्प्रे कर दी, जिससे कैमरे से वीडियो नहीं बन सका.

एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह

एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस और स्वाट टीम सहित 5 टीमों का गठन किया गया था. टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर 16 नवंबर की रात मामले शामिल महिला सहित 5 अभियुक्तों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया. है

पकड़े आरोपी मानपाल पुत्र अशर्फीलाल जिला कासगंज, वीरेश पुत्र पप्पू जिला अलीगढ़ और देवेंद्र पुत्र भूदेव जिला कासगंज हैं. वहीं, घटना का मुख्य आरोपी शहजाद जो हरियाणा का रहने वाला है पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वहीं इस घटना में शामिल महिला विनीता पत्नी वीरेश अलीगढ़ भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सकी है.

कैमरे की प्राथमिक फुटेज में आए कपड़ों से हुई पहचान
एएसपी ने बताया की जैसे ये शातिर एटीएम में घुसे, तभी शातिरों के कपड़े कैमरे में कैद हो गए. इसके बाद इन शातिरों ने कैमरों पर काला स्प्रे कर दिया था, जिससे इनके चेहरे कैमरे में नहीं आ सके और इन्हे ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

सरगना ने जेल में की थी एटीएम काटने की तैयारी
एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि गैंग के सरगना शहजाद से मानपाल की मुलाकात जेल में हुई थी,. मानपाल का गैंग एटीएम में टप्पेबाजी का काम करता था, जब यह शहजाद से मिला तब इसने एटीएम काटने की तैयारी की और जेल से निकलते ही रेकी शुरु कर दी. इसके बाद 1 नवंबर की रात में घटना को अंजाम दिया है.

पढ़ेंः एटीएम से पैसे चोरी का अपराधियों ने निकाला नया तरीका, बैंक कर्मी भी हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details