एटाःजिले में 1 नवंबर को हुई एटीएम से 26 लाख की लूटकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया है. पुलिस ने लूटे गए 26 लाख में 11 लाख रुपये और आई-10 कार सहित 3 शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है. चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए एटीएम में लगे कैमरों पर काली स्प्रे कर दी, जिससे कैमरे से वीडियो नहीं बन सका.
एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस और स्वाट टीम सहित 5 टीमों का गठन किया गया था. टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर 16 नवंबर की रात मामले शामिल महिला सहित 5 अभियुक्तों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया. है
पकड़े आरोपी मानपाल पुत्र अशर्फीलाल जिला कासगंज, वीरेश पुत्र पप्पू जिला अलीगढ़ और देवेंद्र पुत्र भूदेव जिला कासगंज हैं. वहीं, घटना का मुख्य आरोपी शहजाद जो हरियाणा का रहने वाला है पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वहीं इस घटना में शामिल महिला विनीता पत्नी वीरेश अलीगढ़ भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सकी है.