एटा: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित श्याम नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक रिटायर्ड दारोगा ने पुलिस में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल के घर पर फायरिंग की. इतना ही नहीं जब मौके पर पहुंची पुलिस ने रिटायर्ड दारोगा को फायरिंग रोकने को कहा. उसके बाद भी रिटायर्ड दारोगा नहीं माना. जिसके बाद पुलिस ने रिटायर्ड दारोगा को उसके लाइसेंसी राइफल समेत धर दबोचा.
दरअसल, श्याम नगर निवासी हरिप्रसाद उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा थे. तीन साल पहले सेवानिवृत्त हुए हैं. उसी इलाके में हर्षित यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं. हर्षित भी पुलिस विभाग में तैनात बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को हरिप्रसाद व हर्षित के बीच विवाद हो गया. विवाद का कारण बताया जा रहा है कि हरिप्रसाद के प्लॉट में कुछ यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हुए थे. आरोप है कि यूकेलिप्टस के पेड़ को हर्षित यादव के परिवार द्वारा काटा गया था और उसे होलिका दहन के दौरान जला दिया गया था.