उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल - एटा पुलिस ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के जावड़ा नहर के पास बुधवार रात पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार किया गया. वहीं मुठभेड़ के दौरान हाथ में गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.

पुलिस मुठभेड़ में पुलिसकर्मी घायल
पुलिस मुठभेड़ में पुलिसकर्मी घायल

By

Published : Jul 16, 2020, 3:28 PM IST

एटा: जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में जावड़ा नहर के पास बुधवार रात बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. इसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में और स्वाट टीम के एक पुलिसकर्मी के हाथ में गोली लगी है. पुलिसकर्मी समेत आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार.
विनय कुमार नाम के एक शख्स ने कोतवाली नगर पुलिस को फोन कर सूचना दी कि बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल और 45 सौ रुपये छीन लिए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. नाकेबंदी कर दो थानों की पुलिस और स्वाट टीम ने जावड़ा नहर के पास बदमाशों को घेर लिया. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. इसमें आरोपी जुम्मन शाह के बाएं पैर में गोली लग गई. वहीं पुलिस के जवान महेंद्र प्रताप के दाहिने हाथ में गोली लग गई. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान जुम्मन शाह के रूप में हुई है. इसके अलावा पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि आरोपी जुम्मन शाह शातिर किस्म का अपराधी है. यह फिरोजाबाद जिले का रहने वाला है. यह फिरोजाबाद जिले का हिस्ट्रीशीटर है और इसके ऊपर डकैती, दोहरे हत्याकांड, लूट, जबरन वसूली और गैंगस्टर एक्ट जैसे जघन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं. इतना ही नहीं एटा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के विभिन्न थानों में 20 से अधिक मामले इस आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज चले आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details