उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में 4 तस्कर गिरफ्तार, 52 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद - एटा न्यूज

एटा जिले में पुलिस ने तीन चार पहिया वाहनों में तस्करी कर हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 700 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. इस दौरान पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद शराब की कीमत 52 लाख रुपये बताई जा रही है.

police arrested four illegal liquor smugglers in etah
police arrested four illegal liquor smugglers in etah

By

Published : Feb 27, 2021, 3:07 PM IST

एटा: जिले में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन चार पहिया वाहनों में तस्करी कर हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 700 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. इस दौरान पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद शराब की कीमत 52 लाख रुपये बताई जा रही है.

दरअसल, पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस, स्वाट टीम और आबकारी टीम ने चेकिंग के दौरान शुक्रवार देर शाम कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के छितैनी गांव के पास हाईवे पर तीन चार पहिया वाहनों को पकड़ लिया. जब वाहनों की तलाशी ली गई तो 700 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 52 लाख रुपये बताई जा रही है. इस दौरान पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार चारों अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग यह शराब हरियाणा के पानीपत से बिहार ले जा रहे थे. पुलिस से बचाव के लिए फर्जी बिल्टी और कागज लेकर चलते हैं. उन्होंने बताया कि वह लोग यूपी के कई जिलों में अवैध शराब की सप्लाई करते हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों सुनील, सोमवीर, करनैल और सोनू निवासी हरियाणा पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details