उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटाः फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - police arrested accused of rape

यूपी के एटा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्ता में दुष्कर्म आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म आरोपी.

By

Published : Sep 4, 2020, 7:25 PM IST

एटाः जैथरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

बता दें कि जैथरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 31 अगस्त को एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी. बताया जा रहा है कि दुष्कर्म करने वाला कोई और नहीं, बल्कि गांव का ही एक शख्स था. आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी. किसी तरह हिम्मत करके महिला ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने पति को दी. इसके बाद 2 सितंबर को पीड़ित महिला के पति ने जैथरा थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

इस बीच आरोपी शख्स गांव से फरार हो चुका था. एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही थी. शुक्रवार को अंगरैया चौराहे के पास पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details