एटा:जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र स्थित सुन्ना नहर के पुल के पास पंजाब से ट्रक में तस्करी कर ले जाई जा रही 850 पेटी गैर प्रांतीय अवैध देशी शराब पुलिस ने बरामद की है. इस दौरान ट्रक में छुपाकर शराब ले जा रहे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसी बीच ट्रक में बैठा एक अन्य व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा. बाजार में पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 25 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है.
25 लाख की अवैध शराब समेत एक तस्कर गिरफ्तार
- जिले में अवैध शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान चला रखा है.
- इसी के तहत पुलिस ने जीटी रोड पर सुनना नहर के पास चेकिंग लगा रखी थी.
- इसी दौरान अलीगढ़ के सिकंदराराऊ की ओर से एक ट्रक आता हुआ दिखाई पड़ा.
- पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया.
- इस दौरान पुलिस को देख चालक ने ट्रक की रफ्तार तेज कर दी.
- हालांकि पुलिस की सतर्कता के चलते चालक ट्रक समेत पकड़ा गया.
- लेकिन इसी बीच ट्रक में बैठा एक अन्य व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा.
- पुलिस ने जांच के दौरान ट्रक से 850 पेटी गैर प्रांतीय देसी शराब बरामद की है.
- यह शराब पंजाब से तस्करी कर कानपुर ले जाई जा रही थी.
- पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम कुलदीप सिंह बताया जा रहा है.
- फरार आरोपी का नाम अमरजीत उर्फ रूपेंद्र निवासी पटियाला पंजाब का बताया जा रहा है.