उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: अवैध पटाखों के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार - a man arrested with illegal firecrackers

एटा जिले के सकीट थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध तरीके से पटाखे ले जा रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा है.

अवैध पटाखों के साथ एक शख्स गिरफ्तार
अवैध पटाखों के साथ एक शख्स गिरफ्तार

By

Published : Oct 7, 2020, 9:53 AM IST

एटा: जिले के सकीट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने अवैध तरीके से भारी मात्रा में पटाखे ले जा रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से भागने में कामयाब रहा. बता दें कि दीपावली त्यौहार के मद्देनजर चोरी-छुपे पटाखों को अवैध तरीके से जमा करने का काम किया जा रहा है. पटाखों से कोई बड़ा हादसा ना हो, इसके चलते पुलिस ने पटाखों के अवैध कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, मंगलवार को कासगंज जिले से एक मैक्स गाड़ी पटाखे भरकर इब्राहिम नाम का एक शख्स सकीट स्थित अपने गांव काजी नगला पहुंचा था. इस बात की जानकारी होने पर पुलिस ने छापेमारी कर पटाखों से भरी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं आरोपी इब्राहिम को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन इसी बीच मैक्स गाड़ी का ड्राइवर जिसका नाम बृजेश बताया जा रहा है, मौके से भागने में कामयाब रहा.

6 कुंतल से अधिक मात्रा में पटाखे बरामद हुए हैं. अवैध तरीके से एक मकान में यह पटाखे जमा किए जा रहे थे जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

-डॉ देव आनंद, सीओ सकीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details