एटा: जिले में आयोजित एटा महोत्सव में मुशायरे का आयोजन किया गया. मुशाहरे में पूरे देश से शायर पहुंचे. इन्होंने अपनी शायरी से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया. देश के जाने-माने शायर अल्ताफ जिया, हाशिम फिरोजाबादी और वाहिद अंसारी ने मुशायरे में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. मुशायरे में देश की जानी-मानी शायरा अना देहलवी भी पहुंचीं. शायर हाशिम फिरोजाबादी ने अपनी गजलों से ऐसी समां बांधी की दर्शक झूमने लगे.
शायर अल्ताफ जिया ने बताया कि मैं जहां भी शायरी सुनाता हूं. ख्याल रखता हूं कि हर मजहब के लोग उसे चाहें, पसंद करें और सुने. अल्ताफ जिया ने देश में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर मच रहे बवाल पर कहा कि देश में अलग-अलग ख्याल के लोग रहते हैं. अलग-अलग मिजाज के लोग रहते है. जिन्हें लग रहा है कि ये कानून उनके खिलाफ है. वे लोग इसकी मुखालफत करें और जिन्हें लग रहा है यह कानून अच्छा है वे लोग इसकी प्रशंसा करें.