उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा महोत्सव: मुशायरे में शायरों ने बांधी समां, अना देहलवी की शायरी पर झूमे लोग - उत्तर प्रदेश खबर

उत्तर प्रदेश में एटा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान महोत्सव में मुशायरे का आयोजन किया गया, जिसमें देश की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की.

ETV BHARAT
एटा महोत्सव में शायरों ने बांधी समां.

By

Published : Jan 18, 2020, 9:11 AM IST

एटा: जिले में आयोजित एटा महोत्सव में मुशायरे का आयोजन किया गया. मुशाहरे में पूरे देश से शायर पहुंचे. इन्होंने अपनी शायरी से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया. देश के जाने-माने शायर अल्ताफ जिया, हाशिम फिरोजाबादी और वाहिद अंसारी ने मुशायरे में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. मुशायरे में देश की जानी-मानी शायरा अना देहलवी भी पहुंचीं. शायर हाशिम फिरोजाबादी ने अपनी गजलों से ऐसी समां बांधी की दर्शक झूमने लगे.

एटा महोत्सव में शायरों ने बांधी समां.

शायर अल्ताफ जिया ने बताया कि मैं जहां भी शायरी सुनाता हूं. ख्याल रखता हूं कि हर मजहब के लोग उसे चाहें, पसंद करें और सुने. अल्ताफ जिया ने देश में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर मच रहे बवाल पर कहा कि देश में अलग-अलग ख्याल के लोग रहते हैं. अलग-अलग मिजाज के लोग रहते है. जिन्हें लग रहा है कि ये कानून उनके खिलाफ है. वे लोग इसकी मुखालफत करें और जिन्हें लग रहा है यह कानून अच्छा है वे लोग इसकी प्रशंसा करें.

इसे भी पढ़ें- एटा: महिला ने लगाया अपने पति पर गंभीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस

देश की जानी मानी शायर अना देहलवी ने बताया कि मौजूदा हालत को देखते हुए हम चाहते हैं कि देश में अमन रहे और जो कुछ भी हो रहा है, वह सब टल जाएगा. हम एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर रहें. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में जो चल रहा है, वह सब सियासत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details