एटा: जिले में तीन युवकों के फोटो सोशल मीडिया पर तमंचा दिखाते हुए वायरल हो रहे हैं. गुलवेज खान नाम से बने फेसबुक एकाउंट से दो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे,जिसमें तीन युवक तमंचे के साथ फोटो में दिखाई दे रहे हैं. मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद अब पुलिस इन तमंचाधारियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है. वहीं जानकारी के अनुसार एक युवक हिरासत में है.
एटा में तीन युवकों ने तमंचे के साथ खिंचवाई फोटो, अब पीछे पड़ी पुलिस
यूपी के एटा जिले में तमंचे के साथ फोटो खिंचवाना तीन युवकों को महंगा पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस अब इन युवकों की तलाश कर रही है. वहीं पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है.
एटा में तीन युवकों ने तमंचा दिखाकर खिंचवाई फोटो
इस मामले में जैथरा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार राघव ने बताया कि तमंचे के साथ फोटो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है. एक युवक की गिरफ़्तारी भी हो चुकी है. पहचान कर बाकी के युवक भी हिरासत में लिए जाएंगे.