एटा : जिले में दो दिन पहले ही अपना श्राद्ध कराने वाले हाकिम सिंह की बुधवार को मौत हो गई. हाकिम ने मकर संक्रांति पर गांववालों को अपना मृत्यु भोज दिया था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
सकीट ब्लाक के मोहल्ला मुशीनगर निवासी हाकिम सिंह (55) ने मकर संक्रांति पर अपना मृत्यु भोज दिया था. हाकिम ने अपना श्राद्ध भी करा लिया था. हाकिम ने अपनी तेरहवीं के लिए बाकायदा कार्ड छपवाकर बांटे थे. तेरहवीं में करीब 700 लोग शामिल हुए थे. हाकिम की पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया था और वे अकेले ही रहते थे. उनका कहना था कि भाई और उसके परिवार पर भरोसा नहीं है. अपनी तेरहवीं के दिन हाकिम ने कहा था कि उन्हें लगता है कि उनकी मौत के बाद श्राद्ध और तेरहवीं नहीं की जाएगी. इसीलिए जीवित रहते ही मृत्यु के बाद के कर्मकांड खुद पूरे कर रहे हैं. इसकी चर्चा आसपास के इलाके में बनी हुई थी. हाकिम की बुधवार को मौत हो गई.