उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: एसएसपी कार्यालय पहुंचे व्यक्ति ने डीजल डालकर की आत्मदाह की कोशिश - मोहल्ला गांधीनगर

एटा जिले के एसएसपी कार्यालय पर एक व्यक्ति ने खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि उसकी बेटी को कुछ दबंगों ने घर में घुसकर अपहरण कर लिया है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

etv bharat
एसएसपी कार्यालय पहुंचे व्यक्ति ने डीजल डालकर की आत्मदाह की कोशिश.

By

Published : Jan 27, 2020, 5:37 PM IST

एटा: थाना जैथरा स्थित मोहल्ला गांधीनगर से एक मामला सामने आया है. यहां के निवासी विनोद का आरोप है कि उनकी बेटी का गांव के ही आकाश, अभिषेक और मुन्ना ने अपहरण कर लिया है. यह घटना 21 जनवरी की बताई जा रही है. विनोद ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को 21 तारीख को घटना की सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

एसएसपी कार्यालय पहुंचे व्यक्ति ने डीजल डालकर की आत्मदाह की कोशिश.

इस मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत हुई तब जाकर पुलिस ने 2 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया. विनोद का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है. इसके कारण उसे आत्मदाह का कदम उठाना पड़ा है.

इसे भी पढ़ें:-एयर इंडिया के सौ फीसद विनिवेश को सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी

इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों के परिजनों को पुलिस पूछताछ के लिए ले आई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
-डॉ. देव आनन्द, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details