एटा: थाना जैथरा स्थित मोहल्ला गांधीनगर से एक मामला सामने आया है. यहां के निवासी विनोद का आरोप है कि उनकी बेटी का गांव के ही आकाश, अभिषेक और मुन्ना ने अपहरण कर लिया है. यह घटना 21 जनवरी की बताई जा रही है. विनोद ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को 21 तारीख को घटना की सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
इस मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत हुई तब जाकर पुलिस ने 2 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया. विनोद का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है. इसके कारण उसे आत्मदाह का कदम उठाना पड़ा है.