एटा:जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है. खनन के कार्य में लिप्त एक ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बुरी तरह से घायल राज मिस्त्री पवन दास की इलाज के दौरान मौत हो गई.
प्रशासन की लापरवाही के चलते जिले के अलीगंज में अवैध खनन का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार की शाम दिहाड़ी मजदूर पवन दास किसी काम से अलीगंज जा रहे थे. तभी अलीगंज-मैनपुरी मार्ग पर सड़क हादसा हुआ. दरअसल, अलीगंज की तरफ से मिट्टी डालकर वापस आ रहे ट्रैक्टर ने पवन दास को रौंद दिया.
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को अलीगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान पवन दास की मौत हो गई. सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए. मृतक के भाई ने बताया कि जब घटनास्थल पर पहुंचे तो खनन में संलिप्त लोग ट्रैक्टर को लेकर वापस जा रहे थे. परिजनों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उन्हें जमकर पीटा.
परिजनों ने पुलिस पर भी पिटाई करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रै्क्टर को कब्जे में ले लिया गया है. पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.