एटा: जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने कुछ शर्तों के साथ बुधवार से बाजारों को खोलने का निर्देश दिया था. बाजार खुलते ही दुकानों में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. दुकानदारों ने संक्रमण के रोकथाम हेतु सुरक्षा के किसी मापदण्ड का पालन नहीं किया.
बिना मास्क के प्रवेश वर्जित
मंगलवार की शाम डीएम सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बाजारों खोलने के लिए निर्देश जारी किए. डीएम सुखलाल भारती ने निर्देश दिया कि सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाजार खुलेंगे. बिना मास्क के बाजार में किसी का भी प्रवेश वर्जित रहेगा. सभी दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठान व आने वाले व्यक्तियों को सैनिटाइज अवश्य कराएंगे.