एटा: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए पूरा देश लॉकडाउन है. खुद देश के पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर लोगों से घर में रहने की बात कही थी, लेकिन इससे पहले ही कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को काम बंद कर घर लौटने की सलाह दी थी. जिसके चलते दिल्ली, गाजियाबाद और अलीगढ़ जैसे महानगरों में नौकरी करने वाले वाहन की सुविधा न होने की वजह से पैदल ही वापस आ रहे हैं.
दरअसल भारत मे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद भारत सरकार ने लॉकडाउन का फैसला किया. जिससे बीमारी को और फैलने से रोका जा सके. हालांकि पूरे भारत में लॉक डाउन का फैसला बीते मंगलवार की रात पीएम मोदी के संबोधन के बाद लिया गया, लेकिन उसके पहले ही कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को काम बंद कर घर लौटने की सलाह दे दी थी.