उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: लोगों ने मजदूर की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल - एटा में एक मजदूर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी

उत्तर प्रदेश के एटा में एक मजदूर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया.

लोगों ने की मजदूर की पिटाई.

By

Published : Sep 11, 2019, 7:39 PM IST

एटा:जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित मेहता पार्क के पास पैसे के विवाद को लेकर बुधवार को कुछ लोगों ने एक मजदूर की जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मजदूर की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लोगों ने की मजदूर की पिटाई.

क्या है पूरा मामला

  • जिले के मेहता पार्क पर रोजाना दिहाड़ी मजदूरों का जमावड़ा लगता है.
  • इसी जगह से लोग मजदूरों को अपने साथ काम पर ले जाते हैं.
  • रोज की तरह बुधवार को भी सुबह मजदूरों का जमावड़ा लगा था.
  • यहां पर मजदूर अमूल भी मजदूरी के लिए आकर खड़ा था.
  • इसी बीच मुकेश नाम का मजदूर, ठेके पर मजदूरों की तलाश में अड्डे पर पहुंचा.
  • मुकेश ने जब अमूल से काम पर चलने के लिए कहा तबअमूल ने अपनी 1 दिन की मजदूरी 350 रुपये बताई.
  • मुकेश 300 रुपये मजदूरी देना चाहता था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया.
  • जिस पर मुकेश पक्ष के मजदूरों ने अमूल की जमकर पिटाई कर दी.

यह भी पढ़ें:स्कूल शिफ्ट होने से दिव्यांग साक्षी की टूटी आस, छोड़नी पड़ी पढ़ाई

दो पक्षों में लड़ाई हुई है. दोनों ही पक्ष मजदूर बताए जा रहे हैं. दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
सुनील कुमार सिंह, एसएसपी, एटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details