एटा: जिले में किसी प्रकार की अशांति न हो इसको लेकर जिले को दो सुपर जोन और चार जोन में बांटा गया है. सुपर जोन की अगुवाई एडीएम और एडिशनल एसपी करेंगे, जबकि जोन स्तर पर एसडीएम और सीओ तैनात रहेंगे.
इसके अलावा जिले में 17 सेक्टर भी बनाए गए हैं, जिस पर जिला स्तरीय अधिकारियों को मजिस्ट्रेट बनाकर तैनात किया गया है. डीएम सुखलाल भारती ने बताया है कि जिले के अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं. इसके अलावा कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला हुआ है. किसी प्रकार की कोई सूचना आने पर सीधे तत्काल कार्रवाई की जाएगी.